स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर, तमकुहीराज में आयोजित हुई, एक शाम शहीदों के नाम


तारकेश्वर शाही लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर ।स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर तमकुहीराज में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों की गूंज रही।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि तमकुही स्टेट के कुंवर रोहित प्रताप शाही, चेयरमैन जेपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। जीवन ज्योति सांस्कृतिक मंच कुशीनगर के मैतुल मस्ताना, मनीष एवं प्रिती की देशभक्ति गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गये। आयोजन समिति की ओर से सेवानिवृत फौजी मजीद अंसारी , सकूर ,अब्दुल कादीर ,रीतेश यादव आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को एसडीएम आकांक्षा मिश्रा, चेयरमैन जेपी गुप्ता, सपा के वरिष्ठ नेता डा उदयनारायण गुप्ता, एसआई दिनेश साहनी, रमाकांत पटेल,एआरपी विनय कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने किया। आयोजक किसान पीजी कालेज सेवरही के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष त्रिवेणी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, भाजपा नेता संजय गुप्ता, ग्रापए के तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ महामंत्री अंजनी सिंह, टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला सह संयोजक अजय सिंह, प्राशिसं मीडिया प्रभारी राजू सिंह, पूर्व बीआरसी/पूर्व अध्यक्ष मिनहाज अहमद सिद्दिकी, सैयदा जहांआरा खातून, अशफाक अहमद, भाजपा नेता विनोद सिंह राजपूत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह पटेल, वासुदेव कुशवाहा, डा रामेश्वर गुप्ता, वारीस, मोनू, अजीत कुमार आदि रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें