स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तारः एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा, मुकदमा दर्ज


कुशीनगर । कुशीनगर में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है। गोरखपुर की एंटी करप्शन ट्रैप टीम ने कुशीनगर के आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक को 18,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।:

मंगलवार को दोपहर करीब 1:15 बजे, ट्रैप टीम और लोकसेवक साक्षियों की मौजूदगी में ओमप्रकाश भारती को घूस लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी ग्राम कटसूरा, पोस्ट शंकरपट्टी, तहसील कसया, थाना चौराखास, जनपद कुशीनगर का निवासी है। वह वर्तमान में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय, कुशीनगर में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है।
शिकायतकर्ता ध्रुव नारायण ओझा ने आरोप लगाया था कि चिकित्सा प्रतिवेदन के भुगतान हेतु बिल पास कराने के लिए ओमप्रकाश भारती 18,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और आरोपी को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थानाध्यक्ष कोतवाली पडरौना के हवाले किया गया। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 संशोधित अधिनियम 2018 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण संख्या ज़ीरो FIR (01)/2025 को थाने में पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें