उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने किया बूथों का निरीक्षण, सुपरवाइजर्स और BLO को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का दिए निर्देश


– SDM ने किया बूथों का निरीक्षण

– गुणवत्ता पूर्ण कार्य का दिए निर्देश

घोसी, मऊ। SIR को लेकर एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने आलियापुर, कारीसाथ, कलाफनपुर और बड़गांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों की व्यवस्थाओं, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित BLO और सुपरवाइजरों को निर्धारित तिथि से पूर्व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची में त्रुटि रहित प्रविष्टियाँ और समयबद्ध कार्रवाई प्राथमिकता होनी चाहिए।

निरीक्षण के समय लेखपाल सुधाकर और सौरभ राय भी मौजूद रहे। एसडीएम ने सुपरवाइजर्स और BLO को जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करने को कहा, ताकि पुनरीक्षण कार्य समय से और सुचारू रूप से पूरा हो सके।

Edited by Umashankar

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें