सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर, दी नेपाल जैसी स्थिति बनाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कुशीनगर ।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। पोस्ट में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर संबोधित करते हुए भारत में नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी स्थिति बनाने और तख्ता पलट करने की धमकी दी गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी सनत कुमार पांडेय ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि इब्राहिम अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी निवासी बिशुनपुरा खुर्द थाना नेबुआ नौरंगिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देशविरोधी पोस्ट कर भारत को जलाने, दंगा फैलाने और अराजकता का माहौल खड़ा करने की कोशिश की है। पांडेय ने कहा कि आरोपी की पोस्ट केवल समाज में वैमनस्यता फैलाने की नीयत से की गई है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए गंभीर खतरा है।
तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी लगभग छह महीने से दुबई में रह रहा है। पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देती हैं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को भी चोट पहुंचाती हैं। वहीं, हिन्दूवादी संगठनों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की देशविरोधी गतिविधियों लिप्त होने की हिम्मत न कर सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें