गाजीपुर: भाँवरकोल के शेरपुर ग्राम पंचायत में भयंकर बाढ़ आयी हुई है। ऐसे में आमजन बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त हैं । बाढ़ आने से पहले विगत कई महीनों से शेरपुर कलां में नये पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा था ।
अभी दीवाल और भवन निर्माणाधीन थी, किन्तु तभी गाँव में भयंकर बाढ़ आ गई। दलदली मिट्टी होने के कारण निर्माणाधीन पंचायत भवन की बाहरी दीवाल बाढ़ का दबाव न झेल सकी।
ग्रामीणों ने बताया कि दीवाल बाढ़ आने के कुछ दिन पहले ही बनाई गई थी अभी ठीक तरह से सीमेंट पका भी नही था तभी भयंकर बाढ़ आ गई और दीवाल गिर गई। गिरते समय संयोग से कोई व्यक्ति, या कोई जानवर इत्यादि मौके पर नही था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।