शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को विभिन्न रोगों के बचाव और सावधानी की जानकारी दी गई


ग़ाज़ीपुर: गुरुवार को स्थानीय शहीद स्मारक इण्टर कालेज नंदगंज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

किया गया। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय की मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव गिरी तथा उनके साथ सहायक संतोष कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज, प्रवक्ता गौरव प्रताप सिंह, गिरीश चौबे आदि सभी ने मिलकर कार्यशाला का सफल आयोजन किया।

जिसमें डॉ गौरव गिरी ने डिप्रेशन के लक्षण- मन का उदास रहना, आत्मविश्वास की कमी, नकारात्मक सोच, गुमसुम रहना, चिड़चिड़ापन, रोने का मन करना, आत्महत्या का विचार आना, आधे या पूरे सिर में दर्द, उल्टी का भाव, माइग्रेन या अन्य किसी भी तरह का दर्द, एंजायटी के लक्षण-घबराहट रहना, बेचैनी, दिल का जोर से धड़कन, सांसों का तेज चलना, हाथ पैरों का कांपना, सोमेटिक डिसऑर्डर में- बार-बार जांचों के नॉर्मल आने के बावजूद शरीर में लंबे समय से दर्द, शरीर में बुखार महसूस होना, स्लीप प्रॉब्लम-नींद का न आना जैसी परेशानियों से बचाव के उपाय साझा किए। इसके अलावा नींद में चलना, ज्यादा स्वप्न देखना, हिस्टीरिया-शारीरिक कमजोरी, बेहोश होना, धात आना, मेमोरी प्रॉब्लम -बातें भूलना, वस्तु रख कर भूलना, दिन भर याद ना रहना, एकाग्रता की कमी आदि बीमारियों जैसे मेनिया डे एडिक्शन, आरएस आदि बीमारियों के बारे में बच्चों को विस्तार से बताते हुए ।इनसे सावधानी व बचाव के तरीके साझा किए और नशा मुक्ति के लिये शपथ भी दिलाया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज ने भी हिस्टीरिया, मानसिक तनाव और परीक्षा में तैयारी के टिप्स बच्चों को बताए। कार्यक्रम में शिक्षक सतेन्द्र नाथ सिंह , गौरव प्रताप सिंह, गिरीश चौबे ,मुन्नु राम, अभय सिंह,आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें