शादियाबाद गाजीपुर।शादियाबाद में समाजसेवी संगम मोदनवाल के अथक प्रयासों से ब्लॉक प्रमुख के द्वारा नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। भूमि पूजन समारोह अभय सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता और शादियाबाद के तमाम साथी मौजूद रहे। संगम मोदनवाल के प्रयासों की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।
इस आयोजन की मुख्य बातें
नाली निर्माण: शादियाबाद में नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। समाजसेवी संगम मोदनवाल के अथक प्रयासों से यह परियोजना संभव हो पाई है ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की उपस्थिति भूमि पूजन समारोह में भाग लिया और परियोजना के महत्व को रेखांकित किया।संगम मोदनवाल के प्रयासों की लोग खूब सराहना कर रहे हैं और उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।अब नाली निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा और क्षेत्र के लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र की स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा।सालों से लोगों को गंदे पानी से हो कर जाना पड़ता था जिसको सी न्यूज भारत के संवादाता इकरामुल हक ने प्रमुखता से खबर चलाया कि सरकार की नजर इस ओर आकर्षित हो सके नाले निर्माण को लेकर व्यापार मंडल संगठन व करप्शन फ्री इंडिया ने लगातार आवाजें उठाई अब जा कर जनता आम जनता ने राहत की सास ली।