घोसी व दोहरीघाट में छठ घाटों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


घोसी। आगामी छठ पर्व को लेकर सोमवार को एसडीएम घोसी अशोक कुमार सिंह ने घोसी स्थित नरोखर पोखरे पर बने छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर नगर पालिका के ईओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर बीजेपी क्षेत्रीय मंत्री सुनील गुप्ता, राजस्व निरीक्षक मतीन खान, लेखपाल गौरव राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छठ पर्व आस्था और श्रद्धा का पर्व है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी घाटों पर साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएँ। उन्होंने नगर पालिका व संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं एसडीएम ने दोहरीघाट स्थित रामघाट पर बने छठ घाट का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समय से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विनय जायसवाल, राजस्व निरीक्षक मतीन खान, लेखपाल गौरव राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Edited by Umashankar

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें