सड़क टूटने से आवागमन बाधित,फसलें डूबीं


लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर । तुर्कपट्टी क्षेत्र के ग्रामसभा तेजवलिया,धनौजी व मशानधूस होते हुए सखवनिया जाने वाले सम्पर्क मार्ग के बीच में टूट जाने के कारण दर्जनों गाँवों का आवागमन बाधित हो गया है वहीं धान की फसलें भी जलमग्न हो गयी हैं।ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी जिम्मेदार मौन हैं जिससे दर्जनों गाँवों के लोगों का आवागमन बाधित है।
विदित हो कि तेनुआ मोड़ से कुबेरस्थान जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्रामसभा तेजवलिया से निकलकर एक सड़क ग्राम धनौजी,मशानधूस, सोनदिया व धरनीछापर होते हुए सखवनिया को जाती है।यह मार्ग नहर के पानी के दबाव के चलते लगभग एक मीटर की चौड़ाई में टूट गया है जिससे लगातार पानी का बहाव हो रहा है।सड़क के टूटने से ग्राम तेतरिया जमुनिया,जमुनिया महुअवाँ, सोनदिया,विशुनपुरा,भटवालिया व धरनीछापर सहित दर्जनों गाँवों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।ऐसी स्थिति में जहाँ ग्रामीणों को एक गाँव से दूसरे गाँव में जाने के लिए लगभग पाँच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ा रही है वहीं सखवनिया स्थित इन्टरकालेज में पढ़ने जाने वाले छात्रों के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है।क्षेत्रवासी सुनील कुमार,अभय सिंह,राजकुमार,शब्बीर अंसारी,ब्यास, व कृष्ण गुप्ता आदि का कहना है कि इस मार्ग को टूटे लगभग एक पखवाड़ा हो गया।टूटे हुए मार्ग के बीच से धाराप्रवाह नहर के पानी बहाव जारी है।हम लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क टूटने के बारे में सूचित किया लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।विभागीय लापरवाही के कारण हम लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है।अगर शीघ्र इसे ठीक नहीं कराया गया तो मजबूरन हम लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।इस सम्बन्ध में लोकनिर्माण विभाग के जेई अभिजीत सिंह का कहना है कि इसके पूर्व में भी सड़क टूटी थी जिसे ठीक कराया गया था,फिर टूट गई इसे भी जल्दी ही ठीक करा दिया जायेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें