कुशीनगर।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया कस्बे में शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में किराना दुकानदार अरुण तिवारी की मौत हो गई, जबकि उनकी भाभी मीना तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार नौरंगिया निवासी अरुण तिवारी पुत्र दुर्गा तिवारी अपनी भाभी मीना तिवारी पत्नी अरविंद तिवारी के साथ चौराहे स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही वे पड़रौना–पनियहवा मार्ग सड़क पर चढ़े, तभी पड़रौना से सेखुई की ओर जा रहे बाइक सवार रामप्रवेश और शेषनाथ, निवासी सेखुई खास, से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरुण तिवारी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं मीना तिवारी को भी सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अरुण तिवारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की। वहीं मीना तिवारी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि अरुण तिवारी नौरंगिया तिराहे पर किराने की दुकान चलाते थे। वह सुबह दुकान से घर खाना खाने गए थे और वापस दुकान लौटते समय यह हादसा हो गया।
सूचना मिलने पर नेबुआ नौरंगिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार और यातायात नियंत्रण की कमी को हादसे का कारण बताते हुए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आवश्यककार्रवाई में जुटी हुई है।

