बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ नगर पंचायत बहादुरगंज के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्व: श्री राधा प्रसाद गन मेकर के कनिष्ठ पुत्र हरिश्चन्द्र उर्फ़ रतन शर्मा को शासन ने रुहेलखंड का नया कुलसचिव नियुक्त किया है। जिसकी ख़बर सुनते ही नगर के लोगों में हर्ष का माहौल पाया जा रहा है और उनके घर पर लोग बधाई देने आ रहे हैं हरिश्चन्द्र को शनिवार को विधिवत पदभार ग्रहण कराया जायेगा। ज्ञात हो कि हरिश्चन्द्र इससे पूर्व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में उप कुलसचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं हरिश्चन्द्र का शैक्षिक और प्रशासनिक अनुभव काफी अच्छा है काशी विद्यापीठ में उप कुलसचिव के रूप में उन्होंने कई जरूरी जिम्मेदारियां संभाली थी हरिश्चन्द्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के हित में प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा और शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अमली जामा पहनाया जाएगा तथा छात्रों के लिए बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया जायेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता गिरीशचंद्र उर्फ निरंजन शर्मा ने बताया कि वह अपने छोटे भाई की सफलता से बेहद खुश हैं वह इसे मां चंडी का आशीर्वाद बताते हुए मां के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम करते हैं उनके दरवाजे पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और लोग इनकी सफलता से काफी खुश हैं हरिश्चन्द्र की सफलता पर इनके सगे संबंधियों तथा इष्ट मित्रों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामना देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इनको बधाई देने वालों में डॉक्टर अशोक राय, श्याम बिहारी वर्मा, मनोज तिवारी, शादाब नोमानी, कौशल तिवारी, अरविन्द वर्मा, अमरनाथ मौर्या, अरविन्द प्रजापति, जफर अकील, जयप्रकाश गुप्ता, मुश्ताक अंसारी,वहीद नेता, इत्यादि लोग शामिल थे।