
कुशीनगर । पडरौना तहसील क्षेत्र के मडारविंदवलिया निवासी आकाश कुमार की शिकायत पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने बुद्धवार दोपहर एक लेखपाल को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार चौराहे स्थित एक चाय की दुकान से की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता आकाश कुमार से भूमि सम्बन्धी एक मुक़दमे मे आख्या रिपोर्ट लगाने के नाम पर संबंधित लेखपाल ने घूस की मांग की थी। आकाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की, जिसके बाद एंटीकरप्शन के प्रभारी निरीक्षक शिव मनोहर यादव अपनी टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से लेखपाल को पकड़ा। जैसे ही लेखपाल ने पैसे स्वीकार किए, टीम ने उसे तत्काल धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद लेखपाल को नेबुआ नौरंगिया थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन की इस कार्यवाही से भ्रष्टाचारियो मे हड़कंप मचा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने टीम की सराहना की है और प्रशासन से भ्रष्टाचार के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्ती की मांग की है।
