गोठा में धू-धू कर जला रावण, जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा मंडी परिसर


10 हजार से अधिक भक्तों की रही भीड़, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ मेला

दोहरीघाट, मऊ। विजयदशमी के अवसर पर दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के गोठा में आयोजित भव्य दशहरा मेला और रामलीला मंचन के अंतर्गत रावण दहन का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। जैसे ही मंडी परिसर में स्थापित रावण का विशालकाय पुतला धू-धू कर जला, वैसे ही पूरा मैदान गगनभेदी “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर मेघनाथ, कुंभकरण और रावण वध की लीलाओं का मंचन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित भक्तगण भाव-विभोर हो उठे। रामलीला के कलाकारों ने बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रसंगों को मंच पर जीवंत कर दिया। विशेषकर मेघनाथ और कुंभकरण वध के दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में जैसे ही भगवान श्रीराम द्वारा रावण वध की लीला मंचित हुई, हजारों की भीड़ ने एक स्वर में जयघोष किया और वातावरण भक्तिमय हो उठा।

मेले में उमड़ा जनसैलाब

गोठा के दशहरा मेले में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। मेले में लगे झूले, खिलौनों की दुकानें, मिठाइयां और व्यंजनों की स्टॉल बच्चों से लेकर बड़ों तक के आकर्षण का केंद्र बने रहे। देर रात तक मेले में चहल-पहल बनी रही और लोगों ने पारंपरिक लोक मेले का भरपूर आनंद उठाया।

सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। दोहरीघाट थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। पुलिस प्रशासन की चौकसी और मुस्तैदी के कारण कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न हुआ।

आयोजकों ने जताया आभार

रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। समिति अध्यक्ष अजय उपाध्याय ने कहा कि “विजयदशमी का पर्व हमें जीवन में सदैव सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस बार की लीला और रावण दहन को लेकर लोगों में असाधारण उत्साह रहा।”
समिति के मंत्री विनय गुप्ता ने कहा कि “जनता की भारी भागीदारी और प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम ऐतिहासिक और यादगार बन गया।”

क्षेत्रीय नागरिकों की प्रतिक्रिया

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि दशहरा मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि यह समाज को एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। भीड़भाड़ के बावजूद मेले का शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होना प्रशासन की सतर्कता और समिति के सुव्यवस्थित प्रबंधन की मिसाल है।

कमेटी के सदस्यों का रहा सराहनीय योगदान

इस दशहरा मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में कमेटी के अध्यक्ष अजय उपाध्याय मंत्री विनय गुप्ता आचार्य संजय उपाध्याय पवन उपाध्याय रोहित उपाध्याय प्रिंस गुप्ता मंटू राय विकास राय आयुष गुप्ता आनंद राय नितेश गुप्ता आकाश गुप्ता चंदन गुप्ता चंदन राय पवन राय अवनीश राय सहित सैकड़ो लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें