राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर ग्रापए की बैठक सम्पन्न


लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई तमकुहीराज की बैठक रविवार को तहसील कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल, मेदांता की ओर से जारी विशेष कार्ड का वितरण के साथ ही पत्रकार दिवस मनाया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए ग्रापए तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि वर्ष 1966 में 16 नवम्बर को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गयी थी जिसके उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्वतंत्र व जिम्मेदार प्रेस के महत्व को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए ग्रापए सदैव तत्पर है।जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस हमें याद दिलाता है कि हम निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वतंत्र हैं वहीं समाज, शासन, प्रशासन और देश के प्रति चौथे स्तम्भ के रूप में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। ग्रापए मंडलीय मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता तकनीकी विकास के प्रयोग के चलते पत्रकारिता जहां आसान हो गया है वहीं इसमें अपने दायित्वों के प्रति चुनौतियां बढ़ गयी है। उन्होंने पत्रकारों को अपने अधिकारों, दायित्वों के प्रति सचेत रहने को कहा।
इस अवसर पर ग्रापए तहसील महामंत्री अंजनी सिंह, अशोक राय, नितांत सिंह, रमेश चंद्र यादव, राजेश यादव, राजीव रंजन तिवारी, ब्रजेश कुमार बादल, मृत्युंजय पांडेय, हारून अंसारी, राजेश दूबे, लल्लन गुप्ता, विजय कुमार गोड़, मुकुल मिश्रा, अरविन्द पांडेय, अमित पांडेय, संजीव राय, आदि रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें