राजकीय मेडिकल कॉलेज से गायब नवजात शिशु सकुशल बरामद


कुशीनगर । पडरौना राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से गायब हुए नवजात शिशु को पुलिस ने गुरुवार को देर शाम सकुशल बरामद कर लिया। नवजात को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मनिकौरा गांव के टोला बिंद टोली महुअवा कुटी से बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार माया देवी पत्नी स्वर्गीय बसंत निषाद नवजात को वार्ड से उठा ले गई थीं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हुई और खोजबीन शुरू कर दी। ग्राम प्रधान नंदलाल साहनी की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी आशुतोष सिंह तथा जटहां बाजार के एसओ आलोक यादव ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित खोज निकाला।

बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। नवजात को उसके परिजनों के सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें