शिक्षा से ही मुसहर समाज का विकाश संभव…पप्पू पांडेय
कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के बिंदवलिया मुसहर बस्ती में मुसहर टोली में भारतीय जानता पार्टी के बैनर तले भाजपा के वरिष्ट नेता पप्पू पांडेय नेतृत्व में और वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल के संरक्षण में एक बृहद चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे बिंदवलीय मुसहर बस्ती के लोग उपस्थित रहे। चौपाल को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पप्पु पांडेय ने कहा कि शिक्षा से ही मुसहर समाज का विकाश संभव। हम शिक्षा के द्वारा ही आगे बढ़ सकते हैं।शिक्षा से ही सरकार के मुख्यधारा में जुड़ेंगे और अपने हक को जानेंगे तथा आगे कहा कि आप पढ़िए और पूर्ण रूप से शिक्षित बनिए और इसमें कोई दिक्कत आता हैं तो हम सब हैं आप लोगों के साथ जबतक आप पूर्ण रूप से शिक्षित नहीं हो जाते। आगे कहा कि आज पूरे जनपद में डेंगू इंसेफ्लाइटिस,आंख में संक्रमण
जैसे संक्रामक बीमारी एक खतरनाक रूप में फैला हुआ। इस बीमारी से बचाव का सबसे सरल और सीधा उपाय घर के साफ सफाई से लेकर अगल बगल का नाली और गंदा पानी एकत्रित होने वाले गड्ढो में कीटनाशक और केमिलकल युक्त रसायन जैसे , केरोसिन, डीज़ल को डाल दिया जाय या गड्ढे और नाली में गंदा पानी एकत्रित न होने दिया जाय दरवाजे पर नियमित नीम के पत्ते का धुआं किया जाय घर के आस पास कही भी कूड़े करकट को इक्क्ठा न होने दिया जाय नियमित स्नान किया जाय और कीटनाशक का छिड़काव उस उस जगह पे किया जाय जहां से मच्छर पैदा न होने पाए और थोड़ा सा भी बुखार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया जाय तो निश्चित ही डेंगू जैसे संक्रामक बीमारी और भी जल जनित रोगो का समूल नाश किया जा सकता है। नियमित साफ सफाई और हमेशा स्वच्छ रहने वाले परिवार को प्रस्तुत करने का कार्य किया जाएगा ।अंत मे सभी विभिन्न गांवो से आये लोगो मे कीटनाशक साबुन ,सर्फ और भी आवश्यक सामग्री तथा बच्चों को पढ़ने के लिए पेन,पेंसिल,कॉपी का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व ग्राम प्रधान तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोंड ने किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जीरिया,
रामजीत गोंड,बुद्धिलाल,हीरा, प्रवेश,हरेश,चंदा देवी,आशा,उर्मिला,सोमारी,कोइली, सुगंति
रमाकांत,मनोज आदि सैकड़ो मुसहर परिवार मौजूद रहे।