प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव को मिला सर्वोच्च युवा शिक्षक सम्मान 2025


कुशीनगर । प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव सेंट एंड्रयूज कॉलेज के रसायन विभाग में कार्यरत हैं | वास्तव में आप अपने अद्वितीय गुणों , क्षमताओं व सरल स्वभाव से आज की युवा पीढ़ी की रोल मॉडल है | आपके द्वारा उच्च शिक्षा, समाज सेवा और विज्ञान शोध के क्षेत्र में मार्गदर्शक के रूप में अहम भूमिका निभाने हेतु आदर्श प्रस्तुत किया गया है | आपके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर नवयुवक उच्च शिक्षा , शोध व तकनीकी क्षेत्र मे अपना स्थान सर्वज्ञ करने हेतु मार्गदर्शित हो रहे हैं | आपके शैक्षणिक शैली का प्रभाव आज की परिवेश में युवा पीढ़ी को धनात्मक उत्प्रेरक की तरह प्राप्त होता है | शैक्षणिक कार्य के साथ ही शोध के क्षेत्र मे भी प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव का अहम योगदान है | आपके द्वारा शोध क्षेत्र में 30 से अधिक शोध पत्र, 40 से अधिक कान्फ्रेंस, और शोध पर आधारित 5 किताबें भी लिखी गयी हैं जिसके उपयोग से शोधकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होता है | इसके साथ ही साथ प्रोफेसर रोहित 9 पेटेंट अपने नाम किए हैं जो शोध क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि है | प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव शिक्षाविद, महान व्यक्तित्व और सरल स्वभाव के धनी हैं | आज की परिवेश में आप युवा पीढ़ी के रोल मॉडल हैं | इस सुनहरे मौके पर गोरखपुर के माननीय महापौर मंगलेश श्रीवास्तव , गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित विभाग पूर्व विभागाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव , कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें