प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में जलजमाव, बच्चे गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर, अभिभावकों में चिंता


लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर । विकास खण्ड दूदही के ग्राम पंचायत नौका टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय इन दिनों बदहाल स्थिति से जूझ रहा है।
विद्यालय के प्रांगण में जमा गंदे पानी के कारण छात्र छात्राओं को स्कूल पहुंचना अत्यंत कठिन हो गया है ।
स्कूल के मुख्य द्वार से लेकर रास्ते तक लगातार जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इससे अभिभावकों में गहरी चिंता का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर अनेकों बार सिकायत दर्ज कराई है, लेकिन प्रशासन की ओर से अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
परिणाम स्वरूप अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं, इससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था न होने से थोड़ी सी बारिश में ही पानी इकट्ठा हो जाता है तथा यह पानी काफी दिनों तक जमा रहता है। स्कूली बच्चे रोजाना गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर रहते हैं, इससे संक्रमण और अन्य बिमारीयो का खतरा बना रहता हैं।
जनता ने प्रशासन से मांग किया है कि प्राथमिक विद्यालय नौका टोला के समक्ष जल निकासी की तत्काल व्यवस्था की जाये। साथ ही विद्यालय परिसर की साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य भी कराई जाय। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और उनकी सूरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें