पुलिस चौकी प्रभारी पर 25 हजार रुपये लेने व बेटे की पिटाई का लगाया आरोप


कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र निवासीनी आशा देवी ने डिबनीबनजरवा पुलिस चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि उनके बेटे के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न करने के साथ ही उनसे 25 हजार रुपये की वसूली की गई, बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

आशा देवी ने बताया कि उनके बेटे को कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों के विवाद में शामिल होने के बाद पीटा गया था। जब उन्होंने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, तो उन्हें बताया गया कि मामला मामूली है और उसे दर्ज नहीं किया जाएगा। इसके बाद, चौकी प्रभारी ने उनसे 25 हजार रुपये देने की बात कही। आशा देवी के अनुसार, पैसे देने के बाद भी मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई और आरोपी पक्ष पर कोई कार्यवाही नही की गयी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल आशा देवी का मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कुछ अन्य परिवारों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। वे आरोप लगाते हैं कि जब तक वसूली नहीं होती या रिश्वत नहीं दी जाती, तब तक शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

इस पूरे मामले ने क्षेत्र में असंतोष और पुलिस पर जनता का विश्वास कमजोर होने की स्थिति पैदा कर दी है। आशा देवी ने पुलिस अधीक्षक से शपथ पत्र देकर अपील की है कि उनके बेटे के साथ हुए अत्याचार और वसूली के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

थाना प्रभारी या पुलिस विभाग की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित हैं।

जानकारों का कहना है कि यदि ऐसे आरोप सही पाए जाते हैं तो यह न केवल स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल नही उठाता है, बल्कि कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता की धारणा को भी प्रभावित करता है।

कुशीनगर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और जनता का भरोसा कायम रखने के लिए यह जरूरी है कि ऐसे मामलों की पारदर्शिता से जांच हो और दोषियों को कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़े। आशा देवी की शिकायत इस बात की ओर संकेत करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और जनता के बीच विश्वास बहाल करना अभी भी एक चुनौती बना हुआ है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें