पिपरा तिवारी दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम


दिवंगत पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार शुक्ला की इस परम्परा को आगे बढ़ाने में कोई कोर कर नहीं छोड़ते संजय शुक्ला व विजय शुक्ला

दंगल परम्परा को आगे बढ़ाने में शुक्ला परिवार को शुभकामनाएं –सतीश चंद दुबे

कुशीनगर । कसया तहसील क्षेत्र स्थित पिपरा तिवारी ग में रविवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र शुक्ला के स्मृति में विराट दंगल कुश्ती और मेले का आयोजन किया गया कुश्ती में मुख्य अतिथि के रूप में सतीश चंद दुबे केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री भारत सरकार उपस्थित रहे दिवंगत विधायक सुरेंद्र शुक्ला की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके बड़े पुत्र संजय शुक्ला और छोटे पुत्र विजय कुमार शुक्ला आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सतीश चंद दुबे विधायक पीएन पाठक के भाई सीपीएन पाठक विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा और पूर्व सांसद सांसद गुड्डु पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस आयोजन को सफल बनाने में सभी ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। कुमारेश यादव (बीडीसी), गोल्डन शुक्ला, अमित कुमार शुक्ला, जितेंद्र देव शुक्ला, शिवम तिवारी, गौरव शुक्ला, सुनील शुक्ला और निक्कू शुक्ला सहित कई अन्य लोगों ने भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दंगल में बनारस, अयोध्या और गोरखपुर सहित विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।आये सभी अतिथियों को भाजपा नेता संजय शुक्ला व विजय शुक्ला ने स्वागत किया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश राव अधाया पांडेय सचिन पाठक नुतन दुबे अमित मालवीय जयप्रकाश सिंह महेंद्र तिवारी दीपक पाण्डेय बिरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें