पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने प्रमुख सचिव कृषि उ0 प्र0 से मिलकर यूरिया खाद से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया


कुशीनगर । भाजपा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने प्रमुख सचिव कृषि उ0 प्र0 को प्रार्थना पत्र सौप कुशीनगर जनपद के किसानों की यूरिया खाद से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए अतिशीघ्र निस्तारण कराने की मांग की है।
भाजपा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने प्रमुख सचिव कृषि को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि कुशीनगर जनपद के किसान वर्तमान समय मे यूरिया खाद की समस्या से जूझ रहे है।जिससे उनकी गन्ना,धान तथा केला की फसल प्रभावित हो रही है यदि अतिशीघ्र यूरिया खाद उपलब्ध नही होता हो उनकी उक्त फसले प्रभावित हो जाएगी और इसका असर उनकी आय पर होगा।जनपद में यूरिया खाद की अनुपलब्धता का मुख्य कारण थोक दुकानदारों द्वारा फुटकर दुकानदारों को अधिक रेट तथा टैकिंग के साथ यूरिया लेने की अनिवार्यता करना है और टैकिंग भी ऐसा कर रहे है जो फुटकर दुकानदारों के लिए अनुपयोगी है।जिससे फुटकर दुकानदार यूरिया उठान से परहेज कर रहे है।जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है।ऐसे में सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता करना तथा थोक दुकानदारों को एक निश्चित मूल्य पर फुटकर दुकानदारों को खाद देने की ब्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें