
कुशीनगर । सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक और शिक्षाविद
पवन दुबे के सौजन्य से नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के चौराहे पर स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोल पम्प के बगल में शुक्रवार को देर शाम बहिनी दुर्गावती टेलरिंग शॉप एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसमे अनेको लोग मौजूद रहे।
स्थानीय क्षेत्र के नौरंगिया में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत सिलाई, कढ़ाई में प्रशिक्षित छात्रा दुर्गावती को आत्मनिर्भर बनाने की पहल करते हुवे श्री दुबे के द्वारा सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण एवं टेलरिंग शॉप का उद्घाटन किया गया। आत्मनिर्भर बेटी अभियान की शुरुआत करते हुए श्री दूबे ने इस अवसर पर कहा कि आत्मनिर्भरता होने के लिए बेटियों को हुनरमंद होना आवश्यक है, हमारे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को उनके ही गांव में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। इसमें सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि सहित अनेको प्रकार के शॉप एवं प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे ताकि बेटियां अपने परिवार और समाज की समृद्धि में योगदान दे सकें। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर देकर ही प्रगतिशील एवं समृद्ध समाज का निर्माण किया जा सकता है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
इस अवसर पर सोनू शुक्ला, अजित शुक्ल, छबीला पाण्डेय (पूर्व बीडीसी), ग्राम प्रधान धीरज तिवारी, बृजेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दिनेश सिंह, डॉ० विनोद गौतम, सम्भव मिश्रा, रामनिवास गुप्त और पुष्कर जायसवाल सहित एसजीसी के सभी शिक्षक और सैकड़ो क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

