*पठन-पाठन को सुलभ बनाने की सराहनीय पहल, अभिभावकों ने की प्रशंसा*
लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर । तमकुही विकास खण्ड के उजारनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेखा पाल ने शिक्षा के प्रति अपनी समर्पित भावना का परिचय देते हुए एक अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने विद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए अपने निजी 24,000 रुपये की लागत से इन्वर्टर और तीन पंखे लगवाए हैं।
गर्मी व उमस को देखते हुए बच्चों के लिए यह व्यवस्था न केवल राहत देने वाली है, बल्कि इससे पठन-पाठन कार्य भी सहजता से संचालित हो सकेगा। रेखा पाल विगत चार वर्षों से इस विद्यालय में कार्यरत हैं और बच्चों के प्रति उनका स्नेह एवं समर्पण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उनके इस प्रयास की अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने खुले दिल से सराहना की है। लोगों का कहना है कि यदि सभी शिक्षक इसी तरह जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, तो सरकारी विद्यालयों की तस्वीर बदल सकती है।

