प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पत्रकारों ने सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र


– जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मांगें पूरी करने की अपील
– पेंशन, आयुष्मान कार्ड और 20 लाख सहायता राशि प्रमुख मांगें रही

लोक अधिकार

कुशीनगर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद इकाई कुशीनगर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को सौंपा। जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लखनऊ में ग्रापए कार्यालय आवंटित करने, पत्रकारों पर कार्रवाई से पहले राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने, सभी पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनाने, बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन देने, प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने और तहसील स्तर पर नियमित बैठक कराने जैसी मांगें प्रमुख रहीं।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सरकार इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र पूरा करेगी। इस अवसर पर प्रभुनाथ गुप्ता, फैजूल हक, मुकेश नाथ तिवारी, विनय कुमार तिवारी, अविनाश चंद जायसवाल, महेंद्र पांडेय, फरेद्र पांडेय, जितेंद्र दुबे, श्रीप्रकाश तिवारी, दुर्गा दयाल तिवारी, लव कुश पांडेय, बृजेश पांडेय, सतीश पांडेय, अशोक कुमार सिंह, नूर आलम, प्रमोद कुमार, विश्वजीत राय, नितेश पांडेय, उमेश पांडेय, कृष्णनंदन प्रसाद, अजय तिवारी, सौरव मिश्रा, बृजेश मिश्रा, हरिओम तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, ओजस मिश्रा, सुमित सिंह, सुनील यादव, नर्मदा सिंह, गिरजेश मल्ल, सुमंत दुबे, सत्येंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें