पंचायत सचिव पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप, बीडीओ से शिकायत


कुशीनगर । विशुनपुरा विकास खण्ड के मिठहा माफी ग्राम पंचायत निवासी मोहन यादव ने अपने गांव के पंचायत सचिव पर शौचालय पास कराने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
मोहन यादव का आरोप है कि पंचायत सचिव द्वारा शौचालय स्वीकृति के लिए अवैध रूप से धन की मांग की जा रही थी। पैसा न देने की स्थिति में उसे शौचालय योजना के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि वह योजना की सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता है, इसके बावजूद जानबूझकर उसे अपात्र दिखाया गया है।
अपने प्रार्थना पत्र में मोहन यादव ने खण्ड विकास अधिकारी से यह भी गुहार लगाई है कि वे स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच करें और यह स्पष्ट करें कि आखिर किस आधार पर सचिव द्वारा उसे अपात्र किया गया।
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। उक्त मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें