घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र के पास सोमवार रात लगभग 9 बजे एक घायल गोवंश की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने तत्काल पशु चिकित्सक को सूचित कर इलाज की व्यवस्था कराई।
पशु मित्र प्रमोद राजभर ने मौके पर पहुंचकर घायल गोवंश की सावधानीपूर्वक सफाई की और उसे आवश्यक इंजेक्शन लगाकर प्राथमिक उपचार दिया। उनकी तत्परता और सेवा-भावना से गोवंश को काफी राहत मिली।
इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक प्रांशु सिंह तेजस सहित कई अन्य कार्यकर्ता जैसे नितेश मिश्रा, विशाल जायसवाल, अभिषेक सोनकर, हिमांशु चौरसिया, शिवम चौरसिया, रोहित मोदनवाल, रुदल और आकाश मोदनवाल मौके पर मौजूद रहे। सभी ने घायल गोवंश की सेवा में योगदान देकर मानवता और गौ-सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
स्थानीय लोगों ने कार्यकर्ताओं की इस तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है। यह प्रयास न केवल पशु रक्षा के प्रति सजगता को दर्शाता है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य भी करता है।
