नवरात्रि एवं दशहरे के उपलक्ष्य में गैलेन्टिक फार्मा (I) प्रा. लि. में पूजा एवं गरबा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


कुशीनगर/ नवी मुंबई – नवरात्रि के अंतिम दिन एवं दशहरे के पावन अवसर पर गैलेन्टिक फार्मा (I) प्राइवेट लिमिटेड में एक छोटी-सी पूजा का आयोजन किया गया। नारियल फोड़कर पूजा संपन्न हुई, जिसे कंपनी के माननीय डायरेक्टर कमेश वोहरा, हेमांग वोहरा तथा मथन वोहरा के करकमलों से सम्पन्न कराया गया।पूजा उपरांत, कमलेश वोहरा जी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अच्छे स्वास्थ्य, सकारात्मक सोच और प्रसन्नचित्त रहकर कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कंपनी के उज्ज्वल भविष्य और आगे की दृष्टि (Vision) पर भी चर्चा की तथा सभी को मिलजुलकर निरंतर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिसमें गैलेक्टिक ने डांस और गर्वा परिवार नामकार्यक्रम का समापन पारंपरिक गरबा नृत्य के साथ हुआ, जिसमें कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान उत्सव, हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहा। जिसमें उपस्थित रहे कंपनी के डायरेक्टर कमलेश ओरा जी मंथन सर जी हेमंग जी कंपनी के मैनेजर हरिश्चंद्र गुंजल जी अजित चौबे जी अमोल पाटिल जी दीपक किधर जी रमेश जी श्रद्धा मैडम जी वैशाली मैडम जी अर्पणा मैडम जी समीर जी मनीष जी निलेश जी सचिन अगरकर जी सचीन दसहरे जी नीलेश जी विशाल सर जी । अजीत कुमार यादव जी कांति सर जी कंपनी के हेड डिपार्मेंट संदीप सर जी सौरभ सर जी मनोज सर जी मिलिंद मौर्य अक्षय चौधरी राम पाठक जी राजेश शंकर लक्ष्मण उदय दिलीप जी गणेश शेट्टी बालकृष्ण परमेश्वर सर जी ओमकार जी निवासी जी नागेश्वर जीआदि लोग उपस्थित मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें