लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर ।पटहेरवा थाना अंतर्गत ग्राम पगरा पडरी में शनिवार को खेत से वापस घर आते समय रास्ते में घात लगाये एक मनचले ने गांव की एक नाबालिक बच्ची को गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।बालिका के चिल्लाने पर कुछ दूरी पर बैठे लोगों को आता देख युवक बालिका को छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पगरा पंडरी निवासी एक व्यक्ति की कक्षा छः में पढ़ने वाली नाबालिक बच्ची गांव के पश्चिम तरफ अपने खेत से घर आ रही थी।रास्ते में गोड़ती मंदिर के पहले दोनों तरफ गन्ना बोया गया है जहां मुकामी गांव का ही एक मनचला युवक घात लगाकर छुपा हुआ था।लड़की को पहुँचते ही युवक दुष्कर्म करने की नीयत से गन्ने के खेत में खींच ले गया तथा उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।बालिका के जोर-जोर चिल्लाने से गोड़ती मंदिर में कुछ मजदूर विश्राम कर रहे थे जो उसकी आवाज सुनकर खेत की तरफ दौड़े लोगों को आते देख युवक बालिका को छोड़कर फरार हो गया। रोते हुए डरी सहमी बालिका ने सारी बातें अपनी मां को बताया तो उसने 112 नंबर पुलिस को सूचित किया जो युवक को पड़कर अपने साथ पटहेरवा थाने तो ले गयी लेकिन शाम होते-होते उसे छोड़ दिया। बालिका के पिता ने बताया कि वह काफी मनबढ़ किस्म का मनचला युवक है जो आये दिन लड़कियों को छेड़ता रहता है।इसके पहले भी उसने एक लड़की के साथ इस तरह की वारदात किया था लेकिन लोकलाज के भय से परिजनों ने कोई कदम नहीं उठाया था।घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित परिवार को थाने पर बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आये। पुरानी रंजिश के चलते उक्त परिवार युवक को फसाने की नीयत से प्रार्थना पत्र दिया है।जबकि बालिका के पिता का कहना है कि पुलिस उसे रात में थाने बुला रही थी लेकिन उसके पास कोई साधन नहीं था इसलिए वह लोग लड़की को लेकर थाने नहीं गये।पीड़ित का कहना है कि यदि हमको न्याय नहीं मिला तो हम पुलिस अधीक्षक के पास जायेंगें।प्रश्न यह उठता है कि यदि पीड़ित परिवार युवक को फँसाना चाहता है तो पहले इस केस में मुकदमा दर्ज होना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी तेरह साल की नाबालिक बच्ची की प्रतिष्ठा नाहक में क्यों धूमिल करना चाहेगा?।