नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में गोरखपुर जनपद के एक युवक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि उक्त युवक उसके बगल में रहने वाले एक व्यक्ति के यहां अक्सर आता-जाता था और इसी दौरान उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।उक्त प्रकरण में पुलिस केस दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।

पीड़िता ने थाने में अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गत 29 जुलाई को उसके 15 वर्षीय नावालिक पुत्री को बगलगीर के घर आएदिन आने वाला गोरखपुर जनपद निवासी एक युवक बहला फुलसा कर भगा ले गया उक्त प्रकरण में बगलगीर की भी भूमिका संदिग्ध है।उसने अपने प्रार्थना पत्र में पुत्री की बरामदगी और आरोपी युवक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है और नाबालिग की बरामदगी व आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई में लाया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें