हनुमानपुर-मिर्जापुर– मिर्जापुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए शाम 7:30 बजे युवा समाजसेवी एवं हिंदी दैनिक लोक अधिकार के जमालपुर संवाददाता संतोष सिंह उर्फ ज्ञान सिंह के निजी आवास हनुमानपुर पहुंची विगत दिनों ज्ञान सिंह के माता जी कुमारी देवी का स्वर्गवास हो गया था शोकाकुल परिवार के प्रति अपना संवेदना व्यक्त करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि इस संसार में मां की तुलना किसी भी रिश्ते से नहीं किया जा सकता और मां की कमी इस संसार में कोई पूरी नहीं कर सकता। उन्होंने ज्ञान सिंह की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उसके पश्चात परिवार के सदस्यों से मुलाकात की एवं परिवार के महिलाओं का भी हाल-चाल लिया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श हुआ उक्त अवसर पर मनोज सिंह, संजय सिंह, शिवपूजन सिंह, अशोक दीक्षित, केसरी चौबे, सुजीत सिंह पूर्व प्रधान, नवीन पांडे, अमन सिंह, रामबाबू सिंह, परीक्षित सिंह शहीत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
इस संसार में मां की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता -अनुप्रिया पटेल
