कछवा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा


रिपोर्टर – अख्तर हासमी

मिर्ज़ापुर(कछवां)- क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजाकछवा मिर्जापुर: आदर्श नगर पंचायत व क्षेत्र में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा का पर्व धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाई गई। जहां आदर्श नगर पंचायत पानी टंकी में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा की गई वहीं आनंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष की फैक्ट्री , मनीष गुप्ता डीलर सृष्टि सरिया गोदाम के हरिकेश नरेश डॉलर के दुकान के साथ जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित की गईं और पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। पूजा स्थलों पर दिन भर भजन-कीर्तन का सिलसिला चलता रहा, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।भगवान विश्वकर्मा से अपने व्यापार और जीवन में समृद्धि की कामना की।पूजा की शुरुआत सुबह से ही हो गई, जब कारीगरों, मजदूरों और व्यवसायियों ने अपने औजारों और मशीनों की पूजा की। उनका मानना है कि ऐसा करने से उनके काम में बरकत आती है और वे साल भर सुरक्षित रहते हैं।
फैक्ट्री, वर्कशॉप और गैरेज जैसे स्थानों पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इन जगहों को रंगीन रोशनी और फूलों से सजाया गया था। लोगों ने भगवान विश्वकर्मा से अपने व्यापार और जीवन में समृद्धि की कामना की। इस दौरान, जीडीएस कंपनी के डीलर हरिकेश व नरेश के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की झांकी भी निकाली गई जिसमें वहां के कर्मचारी जयकारा लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया इसी के साथ कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति अवधेश जायसवाल, लिपिक दूधनाथ, सभासद ज्योति चौरसिया, ओम प्रकाश मौर्य, गणेश सोनी, हरिकेश, नरेश, विशाल गुप्ता, आनंद गुप्ता, रतन विश्वकर्मा, व क्षेत्र के सभासदगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें