गाजीपुर: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव में स्थित ग्रामीण मिनी स्टेडियम में टेक्ट्रो लखनऊ फुटबॉल क्लब द्वारा ए.ई.एफ.एफ. यूथ ए लिंक के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में बलिया, गाजीपुर, चंदौली समेत कई जिलों से करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमें सात खिलाड़ियों का चयन किया गया टेक्ट्रो लखनऊ फुटबॉल क्लब द्वारा ए.ई.एफ.एफ. यूथ ए लिंक के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन तीन आयु वर्ग के लिए किया गया जिसमें अंडर 14, 16 और 18 में आयोजित किया गया, जिसमें केवल सात खिलाड़ियों का चयन हुआ।
लखनऊ से आए कोच हिमांशु भट्ट, सीईओ नीरज खोलिया और सदस्य शैलेंद्र यादव ने खिलाड़ियों का परीक्षण किया। सीईओ नीरज खोलिया ने कहा कि यह अब तक का सबसे सफल ट्रायल रहा, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी यूपी में कहीं और उपस्थित नहीं हुए। और इस क्षेत्र में अब भी फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी है,जो इतने उत्साह से नहीं देखा जाता है। उन्होंने चयनित नहीं हो पाए खिलाड़ियों को हौसला देते हुए कहा कि मेहनत जारी रखें, आगे भी ट्रायल के अवसर मिलेंगे ग्राम प्रधान मिर्चा भोलू खान के प्रयास से ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया।उन्होंने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में मेहनत और अनुशासन से ही सफलता मिलती है, अगली बार और बेहतर मौका मिलेगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अफजाल खान, अरबाज खान, इमरान खान, तबरेज खान, सैफ खान, भट्टू भाई, गयासुद्दीन खान, बाबर खान और भोलू चाचा का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर खादिम आला नौशाद खान, अरबाज खान, इमरान खान, तबरेज खान, सैफ खान, भट्टू भाई, गयासुद्दीन खान, बाबर खान, भोलू चाचा के अलावा सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।