बुजुर्ग ने तख्ती पर लिखा था गली-गली में नाम है एके कांशीराम है
मऊ-कागज की एक तख्ती पर लिखा था “गली-गली में नाम है एके शर्मा कांशीराम है” जी हां यह वाकया देखने के बाद उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भाव विभोर हो गए दरअसल जनपद मऊ के दोहरीघाट स्थित चिउंटीडांड़ में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में आए उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जिसमें मंत्री एके के शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के सफलतम कार्यकाल एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 8 वर्षों के सुशासन का जिक्र करते हुए “सबका साथ सबका विकास” की बात कर रहे थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जनपद में विकास की गंगा बह रही है विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 4000 करोड़ के विकास का कार्य अनवरत जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पास जो भी विकास से संबंधित कार्य आता है बिना विलंब किए उसको आगे बढ़ाने का काम करता हूं। उन्होंने कहा कि दो हरिओं के मिलन स्थली दोहरीघाट एक पौराणिक स्थल है। जहां पर पतित पावनी मां सरजू हजारों वर्षों से प्रवाहित होती हैं। परंतु यहां की सुधि पिछली सरकारों ने बिल्कुल नहीं लिया यहां के घाटों पर एक ईंट भी आज तक नहीं रखी गई। कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मंत्री एके शर्मा की नजर एक बुजुर्ग पर पड़ी जो कार्यक्रम को सुनने के लिए आए हुए थे, जिन्होंने अपने हाथ में एक कागज की तख्ती लिया था जिस पर लिखा था “गली-गली में नाम है एक शर्मा कांशीराम है” यह देखकर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मैं कांशीराम जैसे व्यक्तित्व का तो नहीं हो सकता, परंतु हां इतना जरूर है कि उनके पद चिन्हों पर चलकर गरीबों की सेवा करने का पूरा प्रयास करता हूं और इस पावन सरजू तट पर अपनी मां को साक्षी मानकर यह कहता हूं कि आने वाले अपने जीवन काल में मैं गरीबों की सेवा करता रहूंगा।
