मंत्री एके शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा


  •  मंत्री एके शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों की जानी समस्याएं अधिकारियों को दिए निर्देश

मधुबन(मऊ)- जनपद के मधुबन तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परासिया हाहा नाला और बिनटोलिया सहित कई बाढ़ प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया और राहत कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया।

मंत्री एके शर्मा ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग, तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी न हो। उन्होंने कहा, “सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है और बाढ़ से प्रभावित नागरिकों की हर समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। किसी भी प्रकार की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हर ज़रूरत के समय उनके साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं बाढ़ प्रभावित जिलों की समीक्षा कर रहे हैं और हर जिले के हालात पर नजर बनाए हुए हैं।”

इस दौरान मधुबन उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल, सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, मधुबन थाना प्रभारी सहित स्थानीय प्रशासन के सभी प्रमुख अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राहत सामग्री का वितरण समय से किया जाए, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी की निकासी की धीमी प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई, जिस पर सिंचाई विभाग को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। वहीं, निचले इलाकों में अतिरिक्त नावें और राहत शिविरों की व्यवस्था को और बेहतर बनाने की बात कही गई।

ग्रामीणों ने मंत्री के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का यह सक्रिय रवैया उन्हें राहत देता है। मंत्री के निरीक्षण से प्रशासनिक तंत्र में भी फुर्ती आई है और राहत कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें