-लगभग 204656 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की -सीएमओ ने आधा दर्जन बूथों का किया निरीक्षण



पड़रौना,कुशीनगर।
जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय महिला चिकित्सालय में बच्चों क़ो पोलियो की खुराक पिलाकर की। उन्होंने बताया कि 0-5 वर्ष तक क़े सभी बच्चों क़ो जनपद क़े हर ग्राम एवं मोहल्ला मे लगे बूथ पर बच्चों को बुलवा कर पोलियो कि खुराक अधिक से अधिक पिलाने क़े लिए अपील की। अभियान में लगे सभी कर्मीयों क़ो निर्देशित किया कि बच्चो क़ो अधिक से अधिक संख्या बूथों पर पोलियो खुराक पिलाने क़े लिए प्रेरित करें। जनपद में कुल 1554 पोलियों बूथों पर 204656 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी। जनपद में पूरे अभियान के दौरान 596359 बच्चों को पोलियों खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जिसमें बूथ वाले दिन का लक्ष्य 235828 बच्चों को पोलियो खुराक देने का था जिसके सापेक्ष उपलब्धि लगभग 86 प्रतिशत रही।
सीएमओ द्वारा जनपद के आधा दर्जन से ज्यादा बूथों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें तुर्कपट्टी एवं नेबुआ नौरंगिया के बूथ प्रमुख रहे जहाँ सभी कर्मचारी अपने ड्यूटी पर उपस्थित मिले। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिये और आप सभी प्रयास करे कि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।
इस मौके पर जिला प्रतिराक्षण अधिकारी डॉ मुकेश यादव,शाहबाज़ मिन्हाज,गुरु प्रसाद,सत्य प्रकाश व विनोद शाह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें