कोटवा कला में अधूरी पड़ी लाइन शिफ्टिंग, भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन में आक्रोश


निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी कार्य में प्रगति शून्य

कुशीनगर । कोटवा कला में लंबे समय से अधूरी पड़ी लाइन शिफ्टिंग का कार्य अब आमजन के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद पाण्डेय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग को लेकर अनशन करने की चेतावनी दी थी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अधिशासी अभियंता ने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को 7 अगस्त तक लाइन शिफ्टिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके तय समय सीमा से एक सप्ताह अधिक बीत जाने के बाद भी कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई।
इस लापरवाही से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें