कुशीनगर । क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार में गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों और मूल्यों को अपनाकर हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों ने हमें स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि लाल बहादुर शास्त्री के “जय जवान, जय किसान” के नारे ने देश के सैनिकों और किसानों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक डॉ. विष्णु प्रताप चौबे और कृष्ण कुमार मिश्रा, बड़े बाबू योगेंद्र यादव और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके योगदान पर चर्चा की गई। छात्रों को इन महापुरुषों के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
अश्विनी कुमार पांडेय ने कहा कि हमें इन महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाकर हम एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज का निर्माण कर सकते हैं ¹।