नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोरही में घटी घटना, पीड़ित ने पुलिस से खुलासे की लगाई गुहार
कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोरही में बृहस्पतिवार रात अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से कपड़े व आभूषण समेटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, मिठहा माफी निवासी अखिलेश गुप्ता ढोरही में किराए के मकान में रहता था, लेकिन रोज़ी-रोटी की तलाश में करीब तीन महीने पूर्व बाहर कमाने चला गया। तभी से कियाये के मकान पर ताला बंद था। गुरुवार रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर भीतर रखे सामान को चोरी कर लिया।
शुक्रवार सुबह जब अखिलेश के पिता राजेन्द्र गुप्ता को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद राजेन्द्र गुप्ता ने नेबुआ नौरंगिया थाने पर प्रार्थना पत्र देकर घटना के खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया की चोरी की सूचना मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।