कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में चारा काटने गई एक किशोरी के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना से आहत पीड़िता की माँ ने आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नेबुआ नौरंगिया थाने में प्रार्थना पत्र सौंपा है।
परिजनों का कहना है कि किशोरी रोज की तरह खेत में चारा काटने गई थी, तभी गांव का ही एक युवक मौके पर पहुंचकर उसके साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने अभद्र व्यवहार किया। किसी तरह लड़की वहां से निकलकर घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि दोनो तरफ से प्रार्थना पत्र पड़ा है जांच कर न्याययोचित कार्यवाई की जाएगी।