खाद गोदाम में लगा ताला, खाद की स्टॉक खत्म


गाजीपुर: जखनिया स्थानीय स्थित सरकारी खाद गोदाम पर ताला लटकने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोदाम के सचिव का कहना है कि खाद का स्टॉक समाप्त हो गया है और कल से फिर उपलब्ध होगी, हालांकि, जिलाधिकारी अविनाश कुमार का दावा इससे बिल्कुल अलग है। उनके अनुसार सभी सरकारी खाद गोदामों और दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। खाद की अनुपलब्धता से किसानों को अपनी फसलों की देखभाल में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फसलों के लिए आवश्यक खाद न मिलने से वे चिंतित हैं। पत्रकार अंकित दुबे जब खाद लेने के लिए जखनिया सरकारी खाद गोदाम पहुंचे तो वहां ताला बंद मिला। इससे स्थिति की गंभीरता का पता चलता है। इस विरोधाभासी स्थिति में जहां एक ओर गोदाम सचिव खाद की कमी बता रहे हैं और दूसरी ओर जिलाधिकारी पर्याप्त उपलब्धता का दावा कर रहे हैं, किसानों की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें