केदार फौजदार पीजी कॉलेज में 453 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट


शादियाबाद गाजीपुर गुरैनी शादियाबाद स्थित केदार फौजदार पीजी कॉलेज में शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्नातक स्तर (बी.ए., बी.एससी. एवं बी.एड.) 2025 में उत्तीर्ण कुल 453 छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरित किए गए।

तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कॉलेज प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र यादव ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षा आधुनिक युग की अनिवार्य जरूरत है। यह पहल युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी और उनके करियर को नई दिशा देगी।

छात्रों में दिखा उत्साह

उन्होंने विद्यार्थियों से तकनीक का सदुपयोग कर शिक्षा एवं भविष्य निर्माण में आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने टैबलेट पाकर राज्य सरकार एवं कॉलेज प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।

आधुनिक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम

इस पहल से छात्रों को अपनी पढ़ाई में मदद मिलेगी और वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकेंगे। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें