कमाने गया युवक घर वापस आते समय रास्ते से लापता* *परिजनों ने लगाई पुलिस से खोजबीन की गुहार


 

कुशीनगर।   नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम चखनी भोजछपरा निवासी एक ब्यक्ति ने लखनऊ कमाने गए अपने पुत्र के बापस घर आते समय रास्ते से लापता हेने के संदर्भ में पुलिस को प्रार्थना पत्र सौप उसके खोजबीन की मांग की है। साथ ही किसी अनहोनी की आशंका भी जताई है।
उक्त गांव निवासी तजमुल अंसारी ने पुलिस को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका लड़का 28 मई 2025 को लखनऊ रोजी रोटी के लिए गया था।वहाँ उससे फोन पर आयेदिन वात होती रही।इसी बीच उसने वताया की वह 29 अगस्त 2025 को घर आने के लिए निकला गया है।रास्ते मे अयोध्या तक उससे फोन पर बात होती रही फिर उसका फोन स्वची आफ हो गया और वह अब तक घर नही पहुचा।तजमुल ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी बताया है कि उसके पुत्र के घर न पहुचने से परिजन बहुच ज्यादा परेशान है।उन्हें किसी अनहोनी का डर सता रहा है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया की जांच कर कारवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें