मेडिकल स्टोर से मेडिकल कॉलेज तक का सफर तय कर मऊ के शिल्पकार कल्पनाथ राय को दी बड़ी श्रद्धांजलि


मेडिकल स्टोर से मेडिकल कॉलेज तक का सफर तय कर मऊ के शिल्पकार कल्पनाथ राय को दी श्रद्धांजलि

Report by – Praveen rai 

मऊ के शिल्पकार कल्पनाथ राय के नाम से मेडिकल कॉलेज बनवाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

मऊ- यूं तो लोग केवल सफलता को देखते हैं लेकिन सफलता के पीछे की गई मेहनत को कम लोग ही देख पाते हैं आज कुछ ऐसे ही नजीर मऊ जनपद के मेडिकल क्षेत्र में बुलंदी हासिल करने वाले प्रकाशचंद राय के रूप में देखने को मिली जो अपने व्यापार की शुरुआत सन् 1984 में महज एक छोटे से मेडिकल स्टोर से करके आज मेडिकल कॉलेज तक का सफर पूरा किया। जी हां जनपद मऊ के सहरोज गांव के सामान्य किसान परिवार में जन्मे प्रकाशचंद राय अपने गांव से निकलकर मऊ कस्बे में एक छोटा सा मेडिकल स्टोर खोलकर चलाना शुरु किया, कड़ी मेहनत और दूरदर्शी सोच ने इस मेडिकल स्टोर को मऊ जनपद का सबसे बड़ा मेडिकल स्टोर बनाने में 10 वर्ष का समय लगा 1994 तक यह माना जाने लगा कि लखनऊ, बनारस और गोरखपुर के डॉक्टर जो दवा लिखते हैं वह सभी प्रकाश मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है। धीरे-धीरे समय गुजरा और प्रकाश चंद राय के बड़े सुपुत्र मनीष राय डॉक्टरी पढ़कर प्रकाश मेडिकल स्टोर को चलाने लगे साथ ही मंझले सुपुत्र मनोज राय छात्र राजनीति के साथ विकास पुरुष कल्पनाथ राय के सानिध्य में रहकर राजनीति का ककहरा सिखने लगे तथा छोटे पुत्र अखिलेश राय भी अपना एक नया मेडिकल स्टोर जिला अस्पताल के बगल में खोलकर अपने पिता के कारोबार को दिन दूना रात चौगुना बढ़ाने लगे समय बीता और लगभग 25 साल की कड़ी मेहनत के बाद मनीष राय जी की देख-रेख में प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की नींव रखने के साथ-साथ इंदु प्रकाश नर्सिंग स्कूल, सांई नर्सिंग स्कूल एवं पैरामेडिकल कालेज, बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,पीजी कॉलेज सहित दर्जनों शैक्षिक संस्थानों की स्थापना हुई इधर राजनीति के रूप से भी मजबूत होते हुए मनोज राय 2021 में जिले का प्रथम नागरिक बनकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुए और अब 2025 में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ कर न सिर्फ विकास पुरुष कल्पना राय के सपने को पूरा किया बल्कि कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस नाम रखकर जनपद मऊ के शिल्पकार कल्पनाथ राय के नाम की पहली बड़ी संस्था खोलकर उनके सपने को साकार करते हुए विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मऊ के शिल्पकार कल्पनाथ राय को बड़ी श्रद्धांजलि अर्पित की और आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर इस मेडिकल कॉलेज की निःशुल्क ओपीडी की शुरुआत की गई इसके गवाह उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान बने जिनके हाथों निःशुल्क मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई।यह कैंप लगातार एक सप्ताह तक चलेगा जिसमें निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा एवं निशुल्क परामर्श दिया जाएगा हालांकि यह मेडिकल कॉलेज अभी निर्माणाधीन है और इसको पूर्ण होने पर इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा होना प्रस्तावित है।साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर‌ एक सप्ताह तक गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जन्मदिन की बड़ी बधाई दी। इस अवसर पर 17 सितंबर पर प्रथम दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी जांच परामर्श तथा दवा निःशुल्क प्राप्त किया। इस कार्य में युवा नेता सूरज राय के सहयोग को भी नकारा नहीं जा सकता क्योंकि इन्होंने ही अपने गांव कसारा में इतनी बड़ी जमीन उपलब्ध कराकर इस कार्य को सफल बनाने में प्रथम सहयोग किया साथ ही छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वेश राय जो रात दिन साथ चलते हैं इनके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ-साथ इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी भद्रजनों का आभार प्रकट किया ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें