काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष पर अमर शहीदों को किया गया नमन


गाजीपुर: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास मेंअंग्रेजों के विरुद्ध भारतीय युवाओं का जोश सातवें आसमान पर लाने वाली काकोरी ट्रेन डकैती कांड के शताब्दी वर्ष पर शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । विकासखंड भांवरकोल में मुख्य आयोजन शेरपुर खुर्द स्थित अष्ट शहीद स्मारक पर हुआ । इस मौके पर खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव एडीओ पंचायत सूर्यभान राय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय द्वारा अष्ट सहित स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस मौके खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की घटना में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लहरी,ठाकुर रोशन सिंह द्वारा मुख्य भूमिका निभाई थी बाद में इनको अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गई।

एडीओ पंचायत सूर्यभान राय ने बताया कि काकोरी ट्रेन डकैती की घटना तत्कालीन समय में अंग्रेजों के विरुद्ध युवाओं को प्रेरित करने की ऐतिहासिक घटना थी जिसकी वजह से देश में एक नई सोच पैदा हुई और अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा । इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय, प्रबंधक शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज श्री उमेश चंद्र राय, सोनू राय यादव प्रधान, कानूनगो कंगल राम,लेखपाल प्रशांत सिंह ,सत्येंद्र राय अजय ,विनोद ,दिनेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें