कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.08.2025 को थाना रविन्द्रनगर धूस तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधारकार्ड बनाने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 05 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 8 लैपटॉप (विभिन्न कंपनियों के), 6 मल्टीमीडिया व एंड्रॉयड मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के), 10 कूट रचित सरकारी मुहरें, 19 फर्जी आधार कार्ड, 15 कूट रचित जन्म प्रमाण पत्र, तथा अपराध से अर्जित 5100/- रुपये नकद (भारतीय मुद्रा) बरामद किए गए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना मोहन कुमार गौड़ पुत्र बाबूराम निवासी रोवारी थाना रामकोला है। यह गिरोह सीएससी (CSC) सेंटर की आड़ में अपराध करता है। सक्रिय सदस्यों—दिलीप कुमार चौधरी पुत्र नरेन्द्र प्रसाद ग्राम बसडीला थाना नेबुआ नौरंगिया, रजवन्त गुप्ता पुत्र नथुनी गुप्ता ग्राम पाठखौली थाना नेबुआ नौरंगिया, असफाक अंसारी पुत्र नुरुद्दीन अंसारी ग्राम सौरहा बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया और सोनू कुमार यादव पुत्र राजेंद्र यादव ग्राम चखनी भोज छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया के साथ मिलकर ये लोग जन्म प्रमाण पत्रों के क्यूआर कोड को स्कैन कर मूल दस्तावेजों को हैक करता है। इसके बाद डेटा में हेरफेर कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड तैयार किए जाते हैं। यह गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप “DIGITAL BUDDY” (मो.नं. 8910563724) के जरिए भोले-भाले लोगों से संपर्क करता है और त्वरित प्रमाण पत्र के नाम पर फोनपे के माध्यम से अधिक धन वसूलकर कूट रचित दस्तावेज प्रदान करते है। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया उक्त गिरफ्तारी टीम मे प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी थाना रविंद्र नगर धूस सहित पुलिस टीम सम्लित रही।