भाँवरकोल स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत शेरपुर के वार्ड नंबर ११ में विगत ३ वर्ष पहले आरसीसी रोड को तोड़कर जल जीवन मिशन की पाइप लाइन डाली गई थी, गाँव में पानी की सप्लाई भी लगभग दो वर्षो से चालू है किन्तु आज तक जल जीवन मिशन द्वारा आरसीसी रोड के मरम्मत का कार्य नही कराया गया, इस रास्ते से सैकड़ो लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है। रिपेयर न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश है, पीड़ित स्थानीय निवासी नथुनी ठाकुर, उमा यादव, अमित प्रजापति, प्राथमिक उपचारकर्ता दिनेश ठाकुर ,उदय नारायण ठाकुर इत्यादि ने शासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस मार्ग का जल जीवन मिशन द्वारा संज्ञान लेकर जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाये ताकि ग्रामीणों को आवागमन मे राहत हो।
जल जीवन मिशन द्वारा तोड़ी गई आरसीसी रोड की अब तक नही हुई मरम्मत, ग्रामीणों में आक्रोश
