रतनपुरा में एचडीएफसी बैंक की नवीन शाखा का सीडीओ ने किया शुभारंभ


रतनपुरा में एचडीएफसी बैंक की नवीन शाखा का सीडीओ ने किया शुभारंभ

रतनपुरा,मऊ। एचडीएफसी बैंक की नवीन शाखा का मुबारकपुर, रतनपुरा मे उद्घाटन हुआ। बैंक शाखा का उद्घाटन में मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर ने फीता काटकर किया। एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड अजय कुमार गुप्ता एवं क्लस्टर हेड अखिलेश पांडेय सहित मऊ शाखा के प्रबंधक संतोष मणि त्रिपाठी, रतनपुरा की नवीन शाखा के प्रबंधक मृत्युंजय राय की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशांत नगर ने नवीन शाखा के सभी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड अजय कुमार गुप्त ने स्थानीय पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया की मऊ जनपद में रतनपुरा को लेकर अब कुल 11 शाखाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। रतनपुरा की शाखा जनपद की 11वीं शाखा है। इस शाखा में वह पूरी सुविधाएं उपभोक्ताओं को मिलेंगी जो एचडीएफसी के बड़े से बड़े शाखा में मिलती है। उन्होंने कहा कि बैंक के ग्राहकों को बैंक से जोड़ने के पश्चात एक फीडबैक का लिंक जाता है और ग्राहक को उस पर अपना फीडबैक देना होता है यदि ग्राहक बैंक की सेवा से संतुष्ट नहीं होता तो उसे फीडबैक के माध्यम से स्वत: उच्च अधिकारी को नोटिस हो जाती है और उच्च अधिकारी संबंधित ग्राहक से संपर्क करता है यह क्रम ग्राहक के संतुष्ट होने तक चलता है। कुल मिलाकर ग्राहक की संतुष्टि बैंक की प्राथमिकता में है।
बैंक के शुभारंभ के अवसर पर देवेंद्र प्रसाद मिश्र, भगवान दास गुप्त, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, जय हिंद यादव, अनिल कुमार वर्मा, प्रेम कुमार गौड़, संतोष सिंह, हरी निवास पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें