घोसी में NDA की ऐतिहासिक जीत पर उल्लास की लहर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर मनाया जश्न


घोसी। बिहार चुनाव में NDA की जीत की घोषणा होते ही घोसी में जश्न की लहर दौड़ पड़ी। क्षेत्रभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जीत को लोकतंत्र की बड़ी विजय बताते हुए हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया।

घोसी में पार्टी कार्यालय और मुख्य बाज़ारों में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और फूल-मालाएँ पहनाकर बधाई दी। पूरे इलाके में खुशी का ऐसा माहौल देखने को मिला मानो कोई बड़ा पर्व मनाया जा रहा हो।

इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री भारत भीम, वरिष्ठ नेता जनार्दन चौहान, उमेश चौहान (योगी जी), पूर्व जिला उपाध्यक्ष लालचन्द चौहान, संदीप चौहान, आनंद चौहान, सीता राम, राजकुमार मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर NDA की जीत को जनता के विश्वास की जीत बताया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत उन सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद का परिणाम है, जिन्होंने भाजपा और NDA के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है। जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, एक-दूसरे को मिठाई बाँटी और विजय का जुलूस भी निकाला।

जगह-जगह ढोल नगाड़ों की गूंज, नाचते कार्यकर्ता और जयकारों की आवाज़ ने पूरे क्षेत्र के माहौल को उत्सवमय बना दिया। NDA की बड़ी जीत ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें