घोसी कोतवाली पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को किया जागरूक


मऊ। पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह मिशन शक्ति फेज 5.0 को प्रभावी रूप से लागू करते हुए प्रतिदिन विद्यालयों में जाकर छात्राओं को जागरूक कर रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार, 30 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा जूनियर हाई स्कूल मझवारा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं, महिलाओं एवं बच्चों को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर (112, 1090, 1098 आदि) और साइबर क्राइम से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्थानीय अभिभावक भी उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें