गाजीपुर: भांवरकोल हाईवे 31 गाजीपुर -भरौली मार्ग पर सजना के पास किसी चारपहिया वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने के कारण तिपहिया वाहन पलट जाने से उसमें सवार गंभीर रूप से चोटिल वीरपुर निवासी राम ध्यान गोंड़ की पत्नी उषा देवी 50 बर्ष की मौत हो गई । जबकि टेंपो सवार अन्य तीन महिलाएं भी चोटिल हो गईं। तिपहिया वाहन टेम्पो में बैठकर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा निवासी एक ही परिवार की पुनीशा शर्मा पत्नी अशोक शर्मा, गुंजन शर्मा पत्नी सुमंत शर्मा तथा शिप्पी शर्मा पुत्री स्व०महेन्द्र शर्मा के साथ राखी बांधने के लिए जा रही थीं। इसी तिपहिया वाहन टेंपो में वीरपुर निवासी रामध्यान गोंड़ की पत्नी ऊषा देवी भी राखी बांधने ही अपने मायके बलिया जनपद के नरहीं थाना क्षेत्र में बड़का खेत जा रही थीं। जैसे ही यह तिपहिया वाहन थाना मुख्यालय से थोड़ी ही दूर पहले ही सजना के पास पहुंचा ही था कि पीछे से कोई अज्ञात वाहन ने आकर उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की तिपहिया वाहन पलट गया और उसमें सवार सभी चारों महिलाएं चोटिल हो गईं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार राय अपने पुलिस सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिलाओं को शीघ्र चिकित्सालय पहुंचने के उद्देश्य से प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर पुलिस के साथ सीएचसी मुहम्मदाबाद भेजवाया, जहां चिकित्साकों ने वीरपुर निवासी रामध्यान गोंड़ की पत्नी ऊषा देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घटना में घायल अन्य तीन महिलाओं पुनीशा , गुंजन तथा शिप्पी को जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। ऊषा देवी के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पति रामध्यान व ससुर राधेश्याम तथा पंकज एवं अमित के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश कुमार चौधरी सीएचसी मुहम्मदाबाद पहुंच गए। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गाजीपुर भरौली मार्ग पर हुई दुघर्टना में एक महिला की मौत तीन अन्य घायल
